
चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित
महमूदाबाद/ सीतापुर
सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विभिन्न संस्थानों—सेठ रामगुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज, सेठ रामगुलाम डिग्री कॉलेज, सेठ रामगुलाम मुनेश्वर प्रसाद आईटीआई—में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. हरिश्चंद्रा, डायरेक्टर इंजी. क्षितिज चंद्रा एवं उपाध्यक्ष नरेश चंद्रा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. हरिश्चंद्रा ने अपने उद्बोधन में कहा,
“चंद्रशेखर आज़ाद केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार थे, जिन्होंने अपने अदम्य साहस से ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिला दी। उनका बलिदान हमें सच्ची देशभक्ति और निडरता का संदेश देता है। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर सशक्त, आत्मनिर्भर और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए।”
डायरेक्टर इंजी. क्षितिज चंद्रा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद ने बहुत कम उम्र में क्रांतिकारी गतिविधियों में भाग लिया और भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जैसे महान क्रांतिकारियों के साथ मिलकर हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HSRA) को मजबूती प्रदान की। 27 फरवरी 1931 को अंग्रेजों से घिरने के बावजूद उन्होंने आत्मसमर्पण नहीं किया और अपनी अंतिम गोली स्वयं को मारकर “आज़ाद” की पहचान को अमर कर दिया।
इस श्रद्धांजलि सभा में सेठ रामगुलाम पटेल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार, उप प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार, एनसीसी एसोसिएट ऑफिसर दुर्गेश यादव, कार्यालय अधीक्षक वीरेंद्र कुमार, कोऑर्डिनेटर उमेश कुमार सहित अन्य शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने चंद्रशेखर आज़ाद के आदर्शों को अपनाने और उनके बलिदान को व्यर्थ न जाने देने का संकल्प लिया।