गोरखनाथ धाम में धर्म-कर्म पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब

गोरखनाथ धाम में धर्म-कर्म पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब

सीतापुर, लहरपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जनपद सीतापुर की लहरपुर तहसील के अंतर्गत कन्नपुर स्थित गोरखनाथ धाम में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के तहत पूरे विधि-विधान से हवन-पूजन कर भगवान शिव, माता पार्वती, गुरु गोरखनाथ सहित अन्य देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस आयोजन के साथ ही विशाल कलश यात्रा भी निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कलश यात्रा में महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग एवं बच्चे पीले वस्त्र धारण कर भक्तिरस में डूबे नजर आए। श्रद्धालुओं की टोली डीजे की भक्तिमय धुनों पर नृत्य करती हुई आगे बढ़ी। सिर पर कलश धारण किए युवक-युवतियों की आकर्षक श्रृंखला पूरे यात्रा का केंद्र रही। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में महंत राम भूषण, ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष राम भजन पुजारी, जिला प्रभारी लवकुश वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह, जिला महासचिव अजयकांत गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस धार्मिक आयोजन से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें