
महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली गई दिव्य शिव बारात
नैमिष टुडे/धीरेन्द्र कुमार वर्मा
बिसवाँ।सीतापुर महाशिवरात्रि के अवसर पर बिसवाँ पत्थर शिवाला में शिव जी की भव्य बारात निकाली गई।जिसमें सभी भक्तों ने भगवान शिव की बारात को बड़ी धूम धाम से निकाली गई।जिसमे बारात पत्थर शिवाला से होकर पूरे बिसवा नगर में निकाली गई फिर शीतला देवी माता मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद रात्रि में दिव्य झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया ।जिसमे भगवान शिव की बारात का संचालन कर रहे
निशांत नरेश वर्मा, अनिमेष नाग, ज्ञानेंद्र कश्यप, समीर गुप्ता, दीपक अग्रवाल, सौरभ जोशी,मोहित मौर्य अश्विनी त्रिपाठी , आमोद मिश्रा , अतुल मौर्य ,सक्षम अग्रवाल ,नितिन आर्य ,आशीष मिश्रा पीयूष मौर्य, सभी शिव भक्त महादेव की बारात में सम्मिलित हुए।