
स्काउट गाइड ने मनाया विश्व चिंतन दिवस
विष्णु सिकरवार
आगरा। भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जनपद आगरा के तत्वाधान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरिया ताजपुर विकास क्षेत्र फतेहपुर सीकरी, जनपद– आगरा में विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया। स्काउट गाइड के जनक बेडेन पावेल का जन्मदिन दुर्गा शक्ति गाइड कंपनी की समस्त गाइड्स व यूनिट लीडर ने विद्यालय में बड़े उत्साह से चिंतन दिवस के रूप में मनाया।
यूनिट लीडर रेनू भारद्वाज ने बताया की इस वर्ष 2025 के लिए थीम “हमारी कहानी”है।सभी गर्ल गाइड्स और गर्ल स्काउट द्वारा 22 फरवरी को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। विश्व चिंतन दिवस विश्व बालिका गाइड एवं बालिका स्काउट संगठन (WAGGS) के सदस्यों के लिए एक मंच है, जहां वे बालिकाओं के समक्ष आने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हैं तथा सुझाव देते हैं कि इन समस्याओं का समाधान कैसे किया जा सकता है। इस अवसर पर उपस्थित जिला संगठन आयुक्त गाइड एवं ए ०आर ०पी ० कुसुम वर्मा ने कहा कि इस विद्यालय की यूनिट दुर्गा शक्ति गाइड कंपनी जीरो हंगर,क्लाइमेट एक्शन ,जेंडर इक्वलिटी पर बहुत अच्छा कार्य कर रही है । गाइड्स ने प्रार्थना और प्रतिज्ञा द्वारा भाईचारे का संदेश दिया अन्य गतिविधियों में गाइड्स ने विश्व चिंतन दिवस की थीम “हमारी कहानी” कार्यक्रम का आयोजन भी किया। गाइड्स द्वारा कार्यक्रम में अपने स्काउट गाइड के अनुभव साझा किए ,कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने सभी को कहा कि वह अपने कर्तव्यों का पालन करें व बालिकाओं को आगे बढ़ाएं और संस्कारों में सुदृढ़ता लाने और कई कार्यो में सहयोग प्रदान करने के लिए आवश्यक है जिसे हम सबको पालन करना है। विद्यालय प्रधानाध्यापक हीलेद्र शर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में पूर्ण शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक और आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना है जिससे कि वह एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी क्षमताओं द्वारा स्थानीय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगदान कर सकें। अंत में उपस्थित सभी का यूनिट लीडर रेनू भारद्वाज ने शब्दो के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया।