
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट, महमूदाबाद-लखनऊ फ्लाईओवर निर्माण के लिए आभार व्यक्त
अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद, सीतापुर। दिल्ली दौरे के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर भेंट कर महमूदाबाद-लखनऊ रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर पुल निर्माण में उनके सहयोग के लिए आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया। इस फ्लाईओवर के निर्माण से महमूदाबाद-लखनऊ मार्ग पर यातायात सुगम होगा, जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
*महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और अनुरोध*
इस मुलाकात के दौरान महमूदाबाद एवं सीतापुर के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर रक्षा मंत्री से सहयोग की अपील की गई:
1. महमूदाबाद को जिला बनाने की मांग
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को महमूदाबाद को गांजरी जिला बनाने की मांग याद दिलाई गई। उन्हें यह भी स्मरण कराया गया कि मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान वे महमूदाबाद जाने वाले थे, किंतु कुछ कारणों से उनका दौरा रद्द हो गया। यदि वे उस समय महमूदाबाद आते, तो यह क्षेत्र बहुत पहले ही जिला बन गया होता। इसलिए अब पुनः इस मांग पर उनका सहयोग मांगा गया है।
2. सीतापुर को कमिश्नरी का दर्जा देने की मांग
सीतापुर को चित्रकूट की तरह कमिश्नरी बनाने की मांग भी उठाई गई। ऐतिहासिक रूप से 1857 से पहले यह क्षेत्र खैराबाद सरकार के रूप में जाना जाता था और इसका स्तर एक कमिश्नरी के बराबर था। धार्मिक दृष्टिकोण से भी नैमिषारण्य और मिश्रिख जैसे तीर्थस्थलों के कारण यह महत्वपूर्ण स्थान रखता है, इसलिए इसे कमिश्नरी का दर्जा दिया जाना चाहिए।
3. पूर्व विधायकों की समस्याओं के समाधान की अपील
पूर्व विधायकों की समस्याओं के निराकरण के लिए भी रक्षा मंत्री से सहयोग का अनुरोध किया गया। इस संबंध में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को पहले ही पत्र भेजे जा चुके हैं, जिसकी प्रति राजनाथ सिंह को सौंपते हुए उनसे आग्रह किया गया कि वे अपने स्तर से इन विषयों पर बातचीत कर उचित समाधान निकालने में सहयोग करें।
*रक्षा मंत्री से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा*
इस भेंटवार्ता के दौरान राजनाथ सिंह ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। महमूदाबाद और सीतापुर के सर्वांगीण विकास के लिए यह चर्चा महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अब देखना होगा कि इन मांगों को सरकार द्वारा कब तक और किस प्रकार पूरा किया जाता है।