
प्राथमिक विद्यालय दुघरा में हुआ भव्य वार्षिकोत्सव, बच्चों को किया गया सम्मानित
महमूदाबाद, सीतापुर। जनपद सीतापुर के विकासखंड पहला की ग्राम पंचायत दुघरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव 2024-25 के अंतर्गत मिशन शक्ति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के संस्थापक आर. के. बाजपेई रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में महमूदाबाद नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि अतुल कुमार वर्मा, श्री भगीरथ सरस्वती बाल विद्या मंदिर, कोठार चौड़िया के प्रबंधक कृतार्थ मिश्रा, चंद्रमौली आश्रम, रमनगरा के सचिव मुकेश मिश्रा, श्री शिव चरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज, रामाभारी सीतापुर के प्रबंधक मोहन लाल भार्गव, जिला पंचायत सदस्य प्रेम दीप जायसवाल, समाजसेवी रंजीत यादव, ग्राम पंचायत बनेहरा वीरबल के प्रधान प्रतिनिधि एवं कवि शशि बिंदु यादव, अनुज कुमार यादव (प्रधान, सदरावां), अनूप सूरज (प्रधान, कंडारी), ओमकार सिंह यादव और संजय सिंह समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलन कर हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर. के. बाजपेई ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। यह भव्य आयोजन प्रधानाध्यापक विनय कुमार सिंह एवं सहयोग छात्र शिक्षा समिति के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार द्वारा संपन्न कराया गया। वहीं, ग्राम प्रधान सावित्री देवी की अध्यक्षता में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम
विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना और नाटक प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उनकी शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बच्चों को सम्मानित किया गया
सहयोग छात्र शिक्षा समिति द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज करने वाले पांच बच्चों को स्कूली बैग देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल और अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई।
अतिथियों को किया गया सम्मानित
विद्यालय परिवार एवं सहयोग छात्र शिक्षा समिति ने कार्यक्रम में शामिल शिक्षकों, प्रधानों, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों को फूल-मालाओं से सम्मानित किया। साथ ही, सभी अतिथियों को राम दरबार की शील्ड, डायरी और पेन भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में रही भारी भीड़
इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, गणमान्य अतिथियों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरिनाम सिंह यादव ने किया।
इस भव्य आयोजन ने न केवल बच्चों का उत्साहवर्धन किया, बल्कि शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को भी प्रोत्साहित किया।