
आव्या पाली क्लिनिक एंड मैटरनिटी सेंटर का भव्य उद्घाटन
महमूदाबाद, सीतापुर: क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आव्या पाली क्लिनिक एंड मैटरनिटी सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस अस्पताल में ओपीडी के साथ-साथ सभी प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी।
क्लिनिक का उद्घाटन जैन समाज अध्यक्ष अनुज कुमार जैन एवं श्रीमती अमिता जैन ने फीता काटकर किया। अस्पताल के एमडी डॉ. अभय सिंह ने मुख्य अतिथि का टीका लगाकर स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया।
इस शुभ अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व प्रधान श्याम बिहारी, दिलीप वर्मा, और लवकुश यादव,रवि प्रकाश सिंह अनूप यादव प्रधान रामहरक, प्रांजल,फारुख,अफजल चौधरी,रोहित सिंह अमर गुप्ता,कलीम खान,उमेश सिंह ,पुरषोत्तम शुक्ल के साथ पत्रकार साथी प्रमुख रूप से शामिल थे।
आव्या पाली क्लिनिक एंड मैटरनिटी सेंटर का संचालन अत्याधुनिक तकनीकों और अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा, जिससे मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। इस अस्पताल के खुलने से महमूदाबाद और आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।