
कंपोजिट स्कूल बन्नी राय बिसवाँ में धूमधाम से मनाया गया
वार्षिक उत्सव, बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल दवा
बिसवाँ, सीतापुर – विकासखंड बिसवाँ के कंपोजिट स्कूल बन्नी राय में हर्षोल्लास के साथ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष सिंह दिनकर (मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ) ने की। इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं धूप प्रज्वलित कर किया गया। बच्चों ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल देशप्रेम की भावना से सराबोर हो गया।
एमडीएम के उपरांत बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट (दवा) खिलाई गई, ताकि उन्हें पेट संबंधी बीमारियों से बचाव मिल सके। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक, शिक्षामित्र, रसोइया, ग्रामवासी एवं अभिभावक भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को फल, मिष्ठान एवं पुरस्कार वितरित किए गए। विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित इस आयोजन ने बच्चों में उत्साह और उमंग भर दी।