
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने किया ओम साईं कृपा कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन
नैमिष टुडे/अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद, सीतापुर: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल जी ने आज ओम साईं कृपा कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के किसानों को तकनीकी खेती अपनाने और व्यवसाय से जुड़ने का आह्वान किया।
अपने संबोधन में मंत्री जी ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए कई अनुदान योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर वे अपनी कृषि आय बढ़ा सकते हैं। उन्होंने किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों और उन्नत तकनीकों को अपनाने की सलाह दी, जिससे वे अधिक उपज प्राप्त कर सकें और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकें।
इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री जी ने किसानों की समस्याओं को भी सुना और उनके समाधान के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
तकनीकी खेती और योजनाओं की दी जानकारी
आशीष पटेल जी ने कोल्ड स्टोरेज के महत्व को समझाते हुए कहा कि इससे किसानों को अपनी फसल को लंबे समय तक सुरक्षित रखने और बेहतर कीमत प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने सरकार की विभिन्न कृषि अनुदान योजनाओं जैसे सब्सिडी, लोन और नई कृषि तकनीकों के बारे में जानकारी देते हुए सभी किसानों से इनका लाभ लेने की अपील की।
स्थानीय किसानों को मिलेगा लाभ
ओम साईं कृपा कोल्ड स्टोरेज के उद्घाटन से क्षेत्र के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। अब वे अपनी फसल को बेहतर तरीके से संरक्षित कर सकेंगे और मंडी में उचित दाम मिलने तक उसे सुरक्षित रख सकेंगे।
किसानों ने जताया आभार
इस कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार की योजनाओं से उन्हें कृषि के नए अवसर मिल रहे हैं, जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी।