
कागारौल पुलिस ने अपराधियों पर कसी नकेल, तीन वारंटी गिरफ्तार,थाना प्रभारी ने कहा, कार्रवाई जारी रहेगी
नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। जनपद में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस आयुक्त जे. रविन्द्र गौंड के निर्देशन पर थाना कागारौल पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर दस गैर-जमानती वारंटियों में से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कागारौल समरेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। थाना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कई ऐसे अपराधी शामिल हैं जो गंभीर मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस टीम ने मुखबिर की प्राप्त सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कागारौल समरेश सिंह ने बताया कि यह अभियान पुलिस आयुक्त के निदेर्शानुसार न्यायालय में लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए चलाया गया। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया कि समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्रवाई होती रहेगी। गिरफ्तार लोगों में जयपाल उर्फ जेपी पुत्र रामदुलारे, सत्तो उर्फ सत्यवीर पुत्र रनवीर, बिलाल पुत्र शब्बीर हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी कागारौल समरेश सिंह, उपनिरीक्षक किशोर गौतम और उपनिरीक्षक मिथुन कुमार शामिल रहे।