समस्याओं की अनदेखी पर वकीलों ने जताया आक्रोश, आमसभा में हुआ विचारविमर्श

समस्याओं की अनदेखी पर वकीलों ने जताया आक्रोश, आमसभा में हुआ विचारविमर्श
नैमिष टुडे/डॉ.अभय शुक्ला
प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ लालगंज प्रतापगढ़ की हुई आमसभा में सोमवार को न्यायिक कामकाज के माहौल को सुदृढ़ बनाए जाने का सामूहिक संकल्प लिया गया। वही आम सभा में अधिवक्ताओ की विभिन्न समस्याओ के निराकरण के लिए प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की भी मांग उठाई गयी। सभा की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि दीवानी न्यायालय में सुदृढ़ न्यायिक वातावरण को और मजबूत बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि वादकारियों को सुलभ न्याय के लिए संघ की ओर से नि:शुल्क न्यायिक मदद का पैनल भी बनाया जाएगा। बैठक में अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं के लंबित रहने पर प्रशासनिक लापरवाही पर आक्रोश भी जताया गया। संचालन महामंत्री सूर्यकांत निराला व संयोजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकर नाथ शुक्ल एवं उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर देवी प्रसाद मिश्र, अनिल त्रिपाठी महेश, टीपी यादव, विकास मिश्र, राममोहन सिंह, अजय शुक्ल गुडडू, आशीष तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, संतोष पाण्डेय, बीडी पटेल, रमेश पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, शहजाद अंसारी, इरफान, धीरेन्द्र मिश्र, सुशील शुक्ला, दीपेन्द्र तिवारी, अमरनाथ यादव, शैलेन्द्र मिश्र, सिंटू मिश्र, प्रवीण यादव, निर्भय शुक्ल वीरू, आशीष तिवारी आदि अधिवक्ता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें