
सेठ राम गुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व
महमूदाबाद, सीतापुर: सेठ राम गुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में बसंत पंचमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष श्री नरेश चंद्रा, चेयरमैन डॉ. हरिश्चंद्र, निदेशक इंजी. क्षितिज चंद्रा सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण कर पूजा-अर्चना की।
चेयरमैन डॉ. हरिश्चंद्र जी ने अपने संबोधन में बसंत पंचमी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पर्व विद्या, ज्ञान और सृजनशीलता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी केवल ऋतु परिवर्तन का संकेत नहीं देती, बल्कि यह शिक्षा, संस्कृति और कला के प्रति हमारी आस्था को भी प्रकट करती है। इस दिन माँ सरस्वती की आराधना कर हम बुद्धि, विवेक और कला का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
संस्थान के डायरेक्टर इंजी. क्षितिज चंद्रा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को ज्ञानार्जन और संस्कृति के सम्मान का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह नैतिकता, अनुशासन और सही दिशा प्रदान करने का माध्यम भी है। उन्होंने सभी से माँ सरस्वती से सत्य, ज्ञान और सद्भाव की राह पर अग्रसर होने की प्रार्थना करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर सेठ राम गुलाम पटेल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार, उप प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार, एनसीसी एसोसिएट ऑफिसर दुर्गेश कुमार, कोऑर्डिनेटर उमेश कुमार, ऑफिस सुपरीटेंडेंट वीरेंद्र कुमार, सुपरवाइजर चौधरी विभोर सिंह, हिंदी प्रवक्ता सुनील कुमार सहित संस्थान के अन्य अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं तथा वेदांता मोशन पिक्चर्स एंड एडवरटाइजिंग, मनोज छात्र कल्याण अकादमी, विद्या दया कल्याणम करोति और रीता चिकित्सा चैरिटी केंद्र के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल भक्तिमय बना रहा और माँ सरस्वती की स्तुति से वातावरण गूंजायमान हो उठा। कार्यक्रम का समापन माँ सरस्वती के आशीर्वाद और नई ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर होने के संकल्प के साथ हुआ।