समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देने पर नही लिया प्रसाशन संज्ञान

समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देने पर नही लिया प्रसाशन संज्ञान
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी

महमूदाबाद सीतापुर ग्राम पंचायत लोधासा परगना व तहसील महमूदाबाद जिला सीतापुर की धारा 116 उ०प्र० रा ०सं० के तहत बटवारे का वाद न्यायालय के समक्ष दिनांक 2/8/2024 को प्रस्तुत किया था उपरोक्त वाद न्यायालय द्वारा दिनांक 8/9/2024 को पक्षकार सुभाषचंद्र आदि बनाम चंद्रभाल आदि समस्त उभयपक्षो के विरुद्ध स्थगन आदेश इस आशय पारित किया गया है इसके बावजूद दिनांक 13/1/2025 को विपक्षीगण ने आदेश को ताख पर रखकर विवादित भूमि पर लगे यूकेलिप्टस पेड़ों को काट लिया तब वादी द्वारा 112 नंबर पुलिस को अवगत कराया तब पुलिस मौके पर पहुँच कर विपक्षियों को काटने रोक दिया परंतु दिनांक 22/1/2025 को वादी अपने घर पर मौजूद नहीं था और विना अनुमति लिए विपक्षियों ने जबरन गाड़ी में भर का उठा ले गये जिसकी सूचना वादी ने समाधान दिवस में दी परंतु गोलमाल करते हुए और संज्ञान नही लिया गया है सूत्रों द्वारा जानकारी से ज्ञात होता है कि प्रसाशन संज्ञान नही लिया है न्यायालय के अस्तगन आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है अगर ऐसा होता रहेगा तो एक दिन न्यायालय के ऊपर विश्वास उठ जायेगा और लोग गुन्डो की चौखट चूमेगे अब देखना है कि प्रसाशन क्या कारवाई करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें