
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बटुको का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार
आत्मा गुरुकुल संस्थान नैमिष मे हुए 51 यज्ञोपवीत
नैमिषारण्य / सीतापुर
बसंत पंचमी के पावन शुभ अवसर पर धार्मिक नगरी नैमिष मे आत्मानंद गुरुकुल शिक्षण संस्थान में यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न हुए,51 बटुकों को यज्ञोपवीत पहनाया गया,आत्मानंद गुरुकुल शिक्षण संस्थान के प्रबंधक आचार्य सर्वेश शुक्ला ने बताया की बसंत पंचमी के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की बात इस वर्ष भी 51 बटुको का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न हुआ, यहां कई जगह के लोग आकर अपने बालको का यज्ञोपवीत कराते है कुछ हरदोई के हैं कुछ सीतापुर के हैं शाहजहांपुर लखीमपुर इत्यादि जगहों के बालकों को यज्ञोपवी संस्कार आत्मानंद गुरुकुल शिक्षण संस्थान के द्वारा कराया गया, जिस कार्यक्रम में गरिमामई उपस्थिति रही नैमिषारण्य के व्यास पीठाधीश अनिल कुमार शास्त्री जी और उनके पुत्र रंजीत शास्त्री जी साथ में भाजपा सीतापुर के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला जी मनोज पांडे, शुभम दीक्षित, स्वदेश शुक्ला और आचार्य जन मौजूद रहे इसी परंपरा में नैमिषारण्य में कई अन्य जगह पर भी यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न हुए,पहलाआश्रम नैमिषारण्य नरदानंद आश्रम नैमिषारण्य अन्य और भी जगह यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न हुए,