
रोमांचक मुकाबले में नगला खाड़िया ने सादाबाद को चार रन से हराया
नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। सर्व समाज समिति के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहे 32 में चौधरी चरण सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चौधरी चरण सिंह चाहरवाटी महाविद्यालय के मैदान पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें रविवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। मैच नगला खाड़िया और सादाबाद की मध्य खेला गया जिसे नगला खाडिया ने चार रन से जीता।
रविवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया जो बहुत ही रोमांचक मैच खेला गया मैच अंतिम ओवर तक पहुंचा। जो 20-20 मैच खेला गया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नगला खाड़िया की टीम ने 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन बनाए। टीम की तरफ से सोनू चौधरी ने 25 बॉल में तीन छक्का, दो चौके की मदद से 40 रन का योगदान दिया तथा टीम के लिए तीन विकेट भी लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाथरस की पूरी टीम अंतिम ओवर में 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। और मैच रोमांचक क्षण में मात्र चार रन से हार गई।
मैन ऑफ़ द मैच नगला खाडिया के सौनू चौधरी को ऑल राउंड प्रदर्शन 40 रन और 3 विकेट के लिए मिला। मैच के अंपायर देवेंद्र चाहर उर्फ नैहना, नरेश चतुर्वेदी एवं शिव कुमार जैकर रहे। मैच के दौरान सर्व समाज समिति के अध्यक्ष एडवोकेट अजय राज सिंह, संयोजक दीपू काका, हव. इंद्रवीर चाहर, सूबेदार साहब सिंह, हव. रनवीर सिंह, गंभीर पहलवान, श्री कृष्णा शर्मा एवं राकेश चाहर आदि मौजूद रहे।