वसंत पंचमी के त्यौहार से एक दिन पूर्व रोडवेज परिसर जौनपुर पहुंचकर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया जिलाधिकारी जौनपुर

वसंत पंचमी के त्यौहार से एक दिन पूर्व रोडवेज परिसर जौनपुर पहुंचकर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया जिलाधिकारी जौनपुर

ब्यूरो प्रमुख/ अरुण कुमार दुबे /नैमिष टुडे जौनपुर

मा० मुख्यमंत्री की प्रेरणा से तथा माननीय मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आज दिनांक 02-02-25 को दिव्य भव्य महाकुंभ – 2025 के दृष्टिगत तथा वसंत पंचमी के त्यौहार से एक दिन पूर्व रोडवेज परिसर जौनपुर पहुंचकर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत रोडवेज परिसर जौनपुर में पिछले कई दिनों से परिवाह विभाग के सहयोग से प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लगभग 50 से अधिक रोडवेज बसों को ड्राईवर तथा कंडक्टर सहित लगाया गया हैं जिससे कि कभी भी आकस्मिक स्थिती में यहाँ से वाहनों को भेजा जा सके तथा यात्रिओं को सुगमतापूर्वक लाया और पहुंचाया जा सके।
इस दौरान बसों के चालक, परिचालकों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका हाल जाना गया तथा उनके कार्यो की सराहना करते हुए कहा गया कि आप सभी दिव्य भव्य महाकुम्भ में सार्थकतापूर्ण कार्य करते हुए श्रद्धालुओं को गन्तव्य तक ले जा रहे है, इस सेवा कार्य में आप सभी का सहयोग सराहनीय है। इस अवसर पर ए०आर०एम० रोडवेज को निर्देशित किया गया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये ड्राईवर तथा कंडक्टर सहित अन्य कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए तथा उनके खाने पीने तथा रहने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें