रोड पर वहान खड़े करने पर कटेगा चालान और की जाएगी विभागीय कार्रवाई विनोद कुमार पुलिस अधीक्षक कन्नौज

 

रोड पर वहान खड़े करने पर कटेगा चालान और की जाएगी विभागीय कार्रवाई विनोद कुमार पुलिस अधीक्षक कन्नौज

 

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
गुरसहायगंज– कन्नौज। महा कुंभ स्नान के चलते शासन की मंशारूप पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में शुक्रवार को T.S.I.अरशद अली द्वारा गुरसहायगंज से कन्नौज के मध्य मिर्गावां,जसोदा,टोल प्लाजा आदि स्थानों पर रोड के किनारे होटल ढाबों पर खड़े भारी वाहन को हटवाया गया। T.S.I.अरशद ने बताया कि महाकुंभ स्नान के चलते अत्यधिक संख्या में पर्यटकों, श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है।इस तरह से भितर खड़े वाहनों के कारण दुर्घटनाएं अधिक होने की संभावना रहती है जिस कारण वाहन चालकों को हिदायत की गई कि कभी भी सड़क किनारे अपने वाहन न खड़ा न करे।T.S.I.अरशद अली द्वारा आम जन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। T.S.I द्वार आम जन को बताया गया कि स्वयं यातायात नियमों को जाने और दूसरों को भी समझाने का प्रयास करे ताकि लोग नियमों को सीख सके और समाज को जागरूक करे।
आगे उन्होंने टेंपो, टैक्सी,ई रिक्शा चालकों को चेतावनी दी कि यदि कोई भी वाहन चालक सवारी को लटका कर चलेगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।चेकिंग के दौरान बिना फिटनेस,बिना हेलमेट,नो पार्किंग आदि नियमो का उल्लंघन करने वाले 20 वाहनों का चालान किया गया।इस टीम में विजय बाबू,नवदीप कुमार आदि ने भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें