सिंहवाहिनी संस्था ने कुष्ठ आश्रम में किया जागरूकता एवं सेवा कार्यक्रम

सिंहवाहिनी संस्था ने कुष्ठ आश्रम में किया जागरूकता एवं सेवा कार्यक्रम

नैमिष टुडे/ संवाददाता

आगरा। सिंहवाहिनी संस्था द्वारा शनिवार को कुष्ठ आश्रम, शिल्पग्राम रोड पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत एक जागरूकता एवं सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य समाज में कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता फैलाना और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना था।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के सदस्यों ने कुष्ठ रोगियों के बीच दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री जैसे साबुन, सर्फ, डिटॉल, बिस्कुट, भुने चने, गुड़ और खीर का वितरण किया। इस अवसर पर डॉ. रानी परिहार ने कहा कि कुष्ठ रोग कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है, बल्कि यह माइक्रोबैक्टीरियम लेप्रे नामक बैक्टीरिया के संक्रमण से होता है। समय पर इलाज कराने से यह पूरी तरह ठीक हो सकता है। उन्होंने समाज से अपील की कि कुष्ठ रोगियों को भेदभाव की नजर से न देखें और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दें।
सेवा कार्य में डॉ. रानी परिहार के साथ नूपुर दीक्षित, माधवी भदौरिया, सोनी सेंगर, दिव्या अग्रवाल, लक्ष्मी परिहार, महविश, डॉ. कल्पना गर्ग, गीता शर्मा, सना नाज़, ऋचा जैन और करुणा गौतम ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस आयोजन के माध्यम से सिंहवाहिनी संस्था ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और कुष्ठ रोगियों को मुख्यधारा से जोड़ने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें