स्टेशन मास्टर विनय वर्मा का महमूदाबाद से स्थानांतरण, पर हुआ विदाई समारोह

स्टेशन मास्टर विनय वर्मा का महमूदाबाद से स्थानांतरण, पर हुआ विदाई समारोह

महमूदाबाद, सीतापुर
अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद रेलवे स्टेशन पर छह वर्षों तक अपनी अनुकरणीय सेवा देने वाले स्टेशन मास्टर विनय वर्मा का स्थानांतरण ऐशबाग, लखनऊ (पूर्वोत्तर रेलवे) में हो गया है। उनकी नेतृत्व क्षमता, कर्तव्यनिष्ठा और सहयोगी स्वभाव को हमेशा याद रखा जाएगा।

स्टेशन मास्टर विनय वर्मा की रेलवे में नियुक्ति खेलकोटा से हुई थी। उनकी पहली पोस्टिंग वेस्टर्न रेलवे, बड़ौदा डिवीजन में हुई थी, जिसके बाद वर्ष 2019 में उनका तबादला महमूदाबाद रेलवे स्टेशन पर हुआ। बीते छह वर्षों में उन्होंने स्टेशन के संचालन में बेहतरीन योगदान दिया और यात्री सुविधा में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए।

उनके सम्मान में आयोजित एक विदाई समारोह में स्टेशन अधीक्षक पी.एस. रतन कुमार राव, ईएसएम दिलीप वर्मा, टेलीकॉम टेक्नीशियन नाजिम, हेल्पर केतन, काँटा इंचार्ज राम सिंह, एसटीवीएस दिनेश कुमार, बुकिंग बाबू रोहित कुमार, तथा उनके करीबी सहयोगी पंकज वर्मा और रंजीत वर्मा सहित कई रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने उनके नए कार्यस्थल पर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

*खेल जगत में भी शानदार उपलब्धियाँ*

स्टेशन मास्टर विनय वर्मा रेलवे सेवा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुके हैं। उन्होंने भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए कई प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी खेल उपलब्धियों के लिए उन्हें कई पुरस्कार, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्राप्त हो चुके हैं। इसके अलावा, वे रेल राष्ट्रीय अकादमी में कोच के प्रतिनिधि के रूप में भी अपनी सेवाएँ दे चुके हैं।

*नए कार्यस्थल पर शुभकामनाएँ!*

महमूदाबाद रेलवे स्टेशन के कर्मचारी और स्थानीय यात्री उनकी सेवाओं के लिए आभार प्रकट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें