जौनपुर जिलाधिकारी ने जेल का औचक निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश

जौनपुर जिलाधिकारी ने जेल का औचक निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश

ब्यूरो प्रमुख /अरुण कुमार दुबे/ नैमिष टुडे जौनपुर

जौनपुर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैरकों की सघन तलाशी लिया जिसके बाद उन्होंने पाकशाला में जाकर बंदियों के लिए पकाए जा रहे खाने की गुणवत्ता की जांच किया। उन्होंने जेल अस्पताल में जाकर बंदियों के स्वास्थ्य और उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि बंदियों की नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच कराई जायं। साथ ही बंदियों के दांत, आंख और कान की जांच भी करायी जाय और जिन्हें आवश्यक हो, उन्हें चश्मा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बुजुर्ग बंदियों सहित अन्य बंदियों से संवाद करते हुए उनसे पूछा कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या तो नहीं है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अम्बष्ट, नगर मजिस्ट्रेट, इंद्रनन्दन सिंह, जेलर अजय कुमार, डिप्टी जेलर धर्मेंद्र सिंह भदोरिया, डॉ0 विनय राव, फार्मासिस्ट सतीश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें