
राजेश शुक्ला खोईरीगांव- पूरा परिवार अमेरिका रहता है कुछ डॉक्टर इंजीनियर पीएचडी है,श्रीमद् भागवत कथा घर पर सुख समृद्धि शांति के लिए हो रहा है।
जौनपुर/ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
जौनपुर अपनी शिक्षा, शालीनता के लिए पहचाना जाता है ऐसे ही आज बरसठी ब्लॉक के खोइरी गांव सभा में कृष्ण दत्त शुक्ला शास्त्री जी हरिश्चंद्र शुक्ला का पूरा परिवार शिक्षा और शालीनता से भरपूर है आपके सुपुत्र राजेश शुक्ला जी मृदुल वाणी के धनी है और आज अपने ही घर पर सुख समृद्धि शांति के लिए कराए जा रहे श्रीमद् भागवत कथा में महान समाजसेवी जज सिंह अन्ना से मुलाकात होती है अन्ना को देखते ही खुश होते है और अंगवस्त्र और देवी की प्रतिमा देकर सम्मानित करते हैं सैकड़ों अतिथियों को सम्मानित कर रहे हैं श्री राजेश शुक्ला जी ने बताया कि हमारे तीन बच्चे हैं अमेरिका में रहते हैं और हमारे चाचा के तीन लड़के हैं वह डॉक्टर इंजीनियर पीएचडी बेटियां भी शिक्षित है वैज्ञानिक है यह कथा हम अपने क्षेत्र वासियों और अपने परिवार के सुख समृद्धि शांति के लिए अपने जनपद को महान बनाने के लिए अपने सनातन धर्म को अजर- अमर बनाने के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन अपनी पैतृक गांव खोईरी गांव सभा में कर रहे हैं शालीनता के कई पीढियां से उनका परिवार सुखमय रहा है अन्ना ने कहा कि मैं कथा में 12,13 और भंडारा में 14 तारीख को अवश्य अपने साथियों के साथ उपस्थित रहूंगा और ईश्वर से आप पूरे परिवार को दीर्घायु ,सुख, समृद्ध की कामना करता हूं । अन्ना ने कहा हमारे जौनपुर की यही पहचान है जो अपने पुत्र/पुत्री को पढ़ा लिखाकर महान बनाएगा, वही असली जौनपुरी कहलाएगा ।