युवक ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या ।
मिश्रित सीतापुर / आज दिनांक 8 दिसम्बर 2024 को राजेन्द्र पुत्र स्व. बंशी नि.ग्राम तेलियानी थाना मिश्रित सीतापुर द्वारा तहरीर दी गई । कि उनके पुत्र दीपक उम्र 26 वर्ष ने आज दिनांक 08.12.2024 को करीब 3 बजे दिन में ग्राम आंट फार्म में आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मृतक दीपक के शव का पंचायतनामा तथा पोस्ट मार्टम भरीकर कार्यवाही की गई है । मौके पर शांतिव्यवस्था बनी हुई है ।