
लहरपुर /सीतापुर/आलोक यादव सपा नेता जासमीर अंसारी को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की आश्वासनसमिति का स्थाई सभापति नियुक्त
किया गया
लहरपुर क्षेत्र के विकास पुरुष कहे जाने वाले और काफी हद तक इन्होंने अपने कार्यकाल में लहरपुर का विकास किया चाहे विधायक रहे हो तथा फिर नगर पंचायत अध्यक्ष का उन्होंने लहरपुर का खूब विकास कराया तो वही उनकी पत्नी कैसर जहां सांसद रहते जिसकी बागडोर भी उन्हीं के हाथों में रही और इसके बाद बसपा से सपा में भी कद्दावर नेता बने इसके बाद विधान परिषद सपा का सदस्य नियुक्त किया गया नेता सदन विधान परिषद उप नेता सदन प्रतिपक्ष जसमीर अंसारी को अब अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है उत्तर प्रदेश सचिन विधान परिषद मुनेश कुमार ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की आश्वासन समिति का स्थाई सभापति नियुक्त किया उपसचिव विधान परिषद मुनेश कुमार ने पत्र जारी कर मोहम्मद जासमीर अंसारी को आश्वासन सीमित के सभापति बलराम यादव के अस्वस्थ होने के कारण अस्थाई सभापति का दायित्व निर्वाह करने के लिए नियुक्त किया मोहम्मद जासमीरअंसारी को एक और दायित्व मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और भारी संख्या में लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर मुबारकबाद वह बधाई दी इस मौके पर प्रदेश व क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त करने वाले लोग में अखिलेंद्र यादव पूर्व सभासद उमेश मल्होत्रा प्रदेश सचिव युवजन सभा सभा कपिल मिश्रा जिला उपाध्यक्ष विजय वर्मा जिला सचिव शिवपाल सिंह यादव व पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव बहुत से कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोगों ने हर्ष व्यक्त किया