आर्यावर्त बैंक शाखा मिश्रित का कारनामा किसान को पता नही खाते से निकल गए सतहत्तर हजार तीन सौ रुपए

आर्यावर्त बैंक शाखा मिश्रित का कारनामा किसान को पता नही खाते से निकल गए सतहत्तर हजार तीन सौ रुपए ।

मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र के ग्राम सूरजपुर मजरा जेहुरा निवासी रामखेलावन व महिपाल पुत्र गजोधर ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि पीड़ित ने आर्यावर्त बैंक शाखा मिश्रित में संयुक्त रूप से किसान कार्ड बनवाया था । जिसकी खाता संख्या 221235110000554 है । पीड़ितों का आरोप है । कि उसने अपने किसान कार्ड पर 123000 का ऋण स्वीकृत कराया था । परंतु शाखा प्रवंधक ने पीड़ितों की पासबुक अपने पास रख ली थी । जब वह दिनांक 21 नवंबर को बैंक जाकर पासबुक मांगी । तो उन्होंने देखा उनके खाते से 77300 रुपए की निकासी पास बुक पर चढ़ी है । पीड़ितों द्वारा शाखा प्रवंधक से बात की । तो उन्होने बताया कि तुम्हारे मृतक भाई सोमपाल ने इसी बैंक से ऋण लिया था । उनका बकाया 77300 रुपए आपके किसान कार्ड से काटे गए हैं । आपकी शेष धनराशि 6700 रुपए आपके खाते में पड़ी है । पीड़ितों का आरोप है । कि उनका मृतक भाई काफी समय से अलग रहता था । उसकी कृषि भूमि भी अलग है । मृतक भाई के परिवार से उनका कोई लेना देना नहीं है । इस लिए दोनों शिकायतकर्ताओं ने मुख्य मंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर सिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर शाखा प्रवंधक ने दोनों किसानों को पुनः बैंक बुलाकर जोर दबाव में सादे कागज पर अंगूठा हस्ताक्षर कराने का दबाव बनाया । परंतु पीड़ितों ने सादे कागज पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया गया । इस मांमले में शाखा प्रबंधक का कहना है । रामखेलावन व महिपाल पुत्र गजोधर का एक संयुक्त किसान क्रेडिट कार्ड हेतु ऋण आवेदन किया था । बैंक शाखा द्वारा 21 नवम्बर 2024 को 123000 का केसीसी ऋण स्वीकृत किया गया था । दोनों लोगों द्वारा संयुक्त रूप से वेड्राल के माध्यम से 77300 कैश के रूप में निकाले हैं । ऋण किसी के खाते में ट्रांसफर नहीं किया गया है । जब कि किसानों का कहना है । कि उन्होने किसी भी बेड्राल पर हस्ताक्षर नही किए है । कोई धनराशि नही निकाली है । बैंक व्दारा बिना पेन कार्ड के पचास हजार रुपए के ऊपर धनराशि कैसे निकाल दी गई है । उनका अभी तक पैन कार्ड भी नही बना है । बैंक में सीसी टीवी कैमरे भी लगे हुए है । उनकी फुटेज देखकर सच्चाई का पता लगाया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें