ग्राम पंचायत रामशाला व कुतुबनगर में चल रही फर्जी आनलाइन श्रमिकों की हाजिरी

ग्राम पंचायत रामशाला व कुतुबनगर में चल रही फर्जी आनलाइन श्रमिकों की हाजिरी ।

मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत रामशाला व कुतुबनगर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत आज दिनांक 4 दिसंबर दिन बुधवार को कराए जा रहे कच्चे कार्यों की हकीकत जानने का प्रयास किया गया । आपको बतादें कि ग्राम पंचायत रामशाला में रंजीत के खेत से बांधा निर्माण कार्य कराया जा रहा है । जिसमें ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सेवक द्वारा 72 श्रमिकों की ऑनलाइन हाजिरी लगाई गई है । परंतु जब मौके पर जाकर देखा गया तो वहां पर मात्र 10 श्रमिक रामखेलावन , सूरज , सोनिका , मनीराम , बृजरानी , अनूप कुमार , सुनीता , सिपाही लाल , पिंटू , मुंशीलाल ही मौके पर काम करते नजर आए । वहीं ग्राम पंचायत कुतुबनगर में नहरिया प्रथम तालाब की खुदाई चल रही है । जिसमें आज दिनांक 4 दिसंबर को मौके पर 82 श्रमिकों की ऑनलाइन हाजिरी दर्शाई गई है । जबकि मौके पर जाकर देखा गया तो वहां पर मात्र 7 श्रमिक छोटी , जमुना , देवी , सुंदर , बृजरानी बुलजानी हसन , रमेश , रानी ही मौके पर काम करती हुई नजर आई । मनरेगा के अंतर्गत बराबर फर्जी आनलाइन हाजिरा लगाने का क्रम चल रहा है । जिसकी तरफ जिला प्रशासन को गम्भीरता से जांच कराकर कार्यवाही करने की आवस्यक्ता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें