
ड्रीम प्रॉजेक्ट के तहत वर्षों पुरानी दुकानों के खाली कराने का फरमान जारी
– ड्रीम प्रॉजेक्ट के तहत 25 गाँवो को चिह्नित किया गया
– परती की जमीनों को चिह्नित कर खाली कराई जाएगी।
– कस्बा महमूदाबाद के हनुमान मंदिर रोड का मामला
– दुर्गा मंदिर से लेकर रामकुंड चौराहे तक एक साइड की दुकानों को लेकर फरमान जारी
–
– इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी से बात नही हो पाई।
महमूदाबाद-सीतापुर।
अनुज कुमार जैन
नगर के व्यस्ततम हनुमान मंदिर रोड पर स्थित दुर्गा मंदिर से लेकर रामकुण्ड चौराहे तक बनी एक तरफ की दुकानों को लेकर उसे ऊसर बंजर की भूमि बताते हुए स्थानीय लेखपाल और तहसीलदार दुकानदारों को मौखिक रूप से चेतावनी देते हुए कह आये कि आप लोग अपनी-अपनी दुकान, मकान के कागजात दिखाइए यह ऊसर बंजर की भूमि है। कागजात न दिखाने पर इसे खाली कराया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों के इस रवैये से दुकानदार काफी खौफ़जदा है। दुकानदारों का कहना है कि उनकी यह दुकाने व मकान लगभग 50-60 साल पुराने है और उनके बाकायदा कागजात हैं, जिनकी दाखिल खारिज नगर पालिका परिषद महमूदाबाद से है। दुकानदारों ने कहा कि हम लोग तहसील जाकर अपने-अपने कागजात दिखाएंगे। जबकि कुछ दुकानदारों के पास राजा महमूदाबाद की रियासत (आजादी के पूर्व) के जमाने के भी कागजात हैं हालांकि तहसील प्रशासन के इस फरमान से स्थानीय दुकानदारों सहित नगर के लोग काफी अचंभित हैं। इस संबंध में जब स्थानीय लेखपाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकारी ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत 25 गांवों का कायाकल्प होना है, इसीलिए सरकारी जमीन को खोजा जा रहा है जो लोग उस पर कब्जा किए हुए हैं उनको खाली कराया जाएगा।
इस संबंध में तहसीलदार का कहना है कि आज हम लोगों ने दुकानदारों को मौखिक चेतावनी देकर आए हैं, सबसे कागजात दिखाने को कहा गया है, कागजातों के निरीक्षण उपरांत ही कोई कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, कागजात न दिखाने पर या अनुचित पाए जाने पर जगह को खाली कराया जाएगा। इस संबंध में स्थानीय उप जिलाधिकारी से कोई बात नहीं हो पाई है। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर नगर में काफी चर्चा है विदित हो कि इस मार्ग पर जिन दुकानों से संबंधित बात की जा रही है उनमें से एक दुकान को छोड़कर सभी दुकानदार बहुसंख्यक समाज से आते हैं। देखना अब यह है कि इस मामले में भाजपा सरकार अपना क्या रुख अपनाती है? यह भविष्य के गर्भ में है।
इनसेट-
इस संबंध में तहसीलदार का कहना है कि आज हम लोगों ने दुकानदारों को मौखिक चेतावनी देकर आए हैं, सबसे कागजात दिखाने को कहा गया है, कागजातों के निरीक्षण उपरांत ही कोई कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, कागजात न दिखाने पर या अनुचित पाए जाने पर जगह को खाली कराया जाएगा।