राजस्व कर्मियों की कार्य शैली से आहत ब्यक्ति ने तहसील कार्यालय में आत्मदाह करने की दी चेतावनी
मिश्रित सीतापुर / जनपद हरदोई की तहसील संडीला के ग्राम धरौली फार्म नेवादा लोचन निवासी जसवंत सिंह पुत्र अमर सिंह ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित एक शिकायती पत्र मुख्य मंत्री जनसुनवाई पोर्टल संख्या 400154240 76 732 पर शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है । कि तहसील मिश्रित के परगना औरंगाबाद में ग्राम नैमिषारण्य बाहर नगर क्षेत्र की गाटा संख्या 120 रकबा 1.690 हेक्टेयर स्थित है । जो सोहन सिंह की मृत्यु के बाद 1420 व 1425 फसली तक सभी जायज उत्तराधिकारी भजन सिंह , अमर सिंह , निर्मल सिंह पुत्रगण सोहन सिंह व हरिपाल सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह , तरसेम सिंह , सुरेंद्र सिंह जसकरन सिंह पुत्र गण निरंजन सिंह गाटा संख्या 65 , 120 , 66 मिलजुमला तथा 68 , 63 , 67 मिलजुमला कुल रकबा 4.1540 हेक्टेयर के जायज वारिश थे । पीड़ित का आरोप है कि उनके सगे चाचा व भाई भजन सिंह पुत्र सोहन सिंह , हरिपाल सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह ने क्षेत्रीय लेखपाल और कानून से गहरी सांठ गांठ करके दिनांक 23 अक्टूबर 2015 को गाटा संख्या 120 अपने नाम करा लिया है । अन्य हिस्सेदारों को इस भूमि से वंचित कर दिया है । पीड़ित का आरोप है । कि वह तहसील से लेकर जिला प्रशासन के सभी उच्चाधिकारियों तक दर्जनों शिकायती पत्र दे चुका है । परंतु खेतौनी पर उसका नाम नहीं दर्ज किया जा रहा है । जिससे उसने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर खेतौनी पर नाम दर्ज कराए जाने की मांग की है । अन्यथा की स्थिति में उसने तहसील कार्यालय मिश्रित के सामने आत्मदाह कर लेने की सख्त चेतावनी भी दी हैं ।