अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव

अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव
लखनऊ दुबग्गा उपकेंद्र के अभियंताओं की मनमानी के विरोध में अधीक्षण अभियंता अमौसी क्षेत्र कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन ने घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन (श्रमिक जनशक्ति) के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव तथा राष्ट्रीय सचिव मो. सलमान की अगुवाई में अधीक्षण अभियंता अमौसी क्षेत्र के कार्यालय पर दुबग्गा उपकेंद्र के उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर मो. सलमान ने बताया कि दुबग्गा उपकेंद्र के राजरानी का कनेक्शन बकाये के एवज में मीटर केबल उतार लिया गया। इसके अलावा दुबग्गा उपकेंद्र के दो कनेक्शनों की जांच कराने की मांग उठाई। रोशनी सिंह निवासी शीतल खेड़ा मौरा के कनेक्शन के आवेदन में स्टीमेट धनराशि में पहले 90983 रूपये फिर दुबारा 210732 रूपये अपलोड किया गया। इसके बाद शक्ति भवन में शिकायत के बाद फिर स्टीमेट दुबग्गा उपकेंद्र के अभियंताओं ने स्टीमेट संशोधित कर 86588 रुपये बनाकर अधिशासी अभियंता सेस-टू के पास भेज दिया गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच पहुंचे अधिशासी अभियंता ने कहा कि जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण प्राथमिकता से कराया जायेगा। मौके पर राजरानी के मामले में तत्काल मीटर कास्ट जमा कराई गई और कहा कि बिल की आधी धनराशि जमा करने के बाद दोबारा मीटर केबल परिसर पर लगवा दिया जायेगा। स्मार्ट प्रीपेड मीटर जांच के दौरान उपभोक्ता के परिसर पर मीटर न लगाया जाने के संबंध में एक ज्ञापन विभागीय अधिकारियों को भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें