
पुलिस की मिलीभगत से कट रहे प्रतिबंधित पेड़।
सिपाही का दूसरे थाने पर ट्रांसफर होने के बौजूद, लकड़ कट्टो का नहीं छोड़ रहा मोह।
नैमिष टुडे, अभिषेक शुक्ला
सीतापुर।कोतवाली तालगांव अंतर्गत चौकी मेंहदीपुरवा क्षेत्र का कंजा गांव नहर पटरी के किनारे खेत में लगे शीशम, आम,नीम आदि प्रतिबंधित पेड़ों का कटान कल रात में ठेकेदार छोटा पुत्र समले निवासी मूढीखेड़ा के द्वारा किया गया।तालगांव क्षेत्र में ये प्रतिबंधित पेड़ों का कटान कोई पहला नही अभी 16 आम के पेड़ो का कटान किया जा चुका है।कही कोई कार्यवाही नही हुई।कार्यवाही न होने के एवज में राहुल शर्मा सिपाही अच्छी खाशी रकम लेता है कई नागरिकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि चौकी का यह चर्चित सिपाही राहुल शर्मा आयेदिन इसी तरह से हरे पेड़ों का कटान करवाता रहता है इसी मोहवश स्थानांतरण नैमिषारण्य हो चुका है लेकिन तालगांव लकड़कट्टो का साथ नही छोड़ पा रहे है। यह सवाल पुलिसिंग वेवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है. वही प्रतिबंधित पेड़ों की कटान का कोतवाल को भनक भी नहीं लगती है।