रामकोट पत्रकार संघ के सानिध्य में विराट कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन

रामकोट पत्रकार संघ के सानिध्य में विराट कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन
नैमिष टुडे, अभिषेक शुक्ला

सीतापुर। रामकोट कस्बे में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन रामकोट पत्रकार संघ की ओर से प्राचीन गंगासागर तीर्थ स्थल पर किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथियो व विशिष्ट अतिथियों ने आयोजन का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया । मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों व समाजसेवियों, प्रधानों का माल्यार्पण कर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने मंच पर कवियों को शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कवियों ने अपने हास्य व्यंग्य व वीर रस ,श्रृंगार रस की कविताएं सुना कर खूब तालियां बटोरी । कवित्री वंदना विशेष ने श्रृंगार रस की कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। श्रोताओं ने खूब तालिया बजाकर रात भर ठहाके मारते रहे।
कवि विकास बौखल ने हिंद वाले शेर पाक जाके जो दहाड़ देंगे तो गीदड़ बेचारे तुम्हारे मर जाएंगे , वही कवि नवल सुधांशु प्रेम रस की कविता ने श्रोताओं के दिल को झकझोर दिया न पायल उतारो जो दी थी तुम्हें न बिंदिया संवारो जो दी थी तुम्हें, वो अंगूठी उतारो जो दी थी तुम्हें। कवि नर कंकाल ने कहा मेरे शरीर को न देखो मेरी भावनाओं को समझो से शुरुआत की कबिता ,तोरि अइसिक तैसी मारति मारति कइ दिहिनि लपसी,पर खूब तालियां बटोरी वही कवित्री वंदना विशेष ने श्रृंगार रस की कविता सुनाते हुए कहा तुम्हारे खातिर हवा का रुख मोड़ आऊंगा जरूर जब पड़े मेरी तो आवाज दे देना कमसे आपके खातिर सब कुछ छोड़ जाऊंगी ,वही कवि शिवकिशोर खंजन की कविता हमका काहे का उडाएव हम चिरैया तुम्हारी, पर कविताएं सुन कर खूब वाह वाही वाही लूटी। कवि इंस्पेक्टर धर्मराज त्रिपाठी ना तो यह हिंदुवानी है न तो ए मुसलमानी है, मगर सच कहता हूं मेरा खानदानी है, वहीं पुलिस थाने की भी कविता सुनाकर श्रोताओं को गुदगुदाया, अमरेंद्र सिंह चौहान ने पड़ा पुलिस से पाला है, की कविताएं सुना कर खूब तालियां बजवाई। कवि सम्मेलन के इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख मुनेंद्र अवस्थी, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन प्रदेश मंत्री सागर गुप्ता, रामकोट प्रधान रामनिवास वर्मा, रामकोट पत्रकार संघ संरक्षक समी अहमद,अध्यक्ष मंगल प्रसाद वाजपेई ,जिला सूचना अधिकारी लालकमल ग्राम प्रधान रामनिवास वर्मा ,पत्रकार राजकुमार दीक्षित, पत्रकार सुधांशू सक्सेना सुभाष,अमित शुक्ला राजा टोडरमल स्मारक समिति संस्थापक अध्यक्ष संजय पुरी ,जिला अध्यक्ष शिवनाथ मिश्रा,जूही जायसवाल ,नगर प्रभारी खिलाड़ी शाह,पूर्व प्रधान पंकज मिश्र केपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल डॉ आरके यादव, ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज प्रबंधक अरुण बाजपेई, टेडवा प्रधान पति कैलाश कुमार राजवंशी,राजेश यादव उमेश गुप्ता सनी विश्वकर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में श्रोता गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें