हर लक्षित दंपति को मिले परिवार नियोजन की सेवाएं: आरएस यादव

हर लक्षित दंपति को मिले परिवार नियोजन की सेवाएं: आरएस यादव
– खैराबाद सीएचसी पर शुरू हुआ उम्मीद परामर्श केंद्र
नैमिष टुडे, अभिषेक शुक्ला
सीतापुर। देश की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है। कुछ स्वयं सेवी संस्थाएं भी जनसंख्या नियंत्रण के क्षेत्र में काम कर रही हैं। इसी को देखते हुए खैराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मोवियस फाउंडेशन व पॉपुलेशन ऑफ इंडिया के द्वारा उम्मीद परिवार नियोजन परामर्श केंद्र की स्थापना की गई।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. आरएस यादव ने फीता काट कर इस परामर्श केंद्र उम्मीद का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उम्मीद परियोजना का संचालन जिले में परिवार नियोजन की सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य हर इच्छुक दंपति को परिवार नियोजन की मनपसंद सेवाएं प्रदान करना और अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन के साधनों का लाभ प्रदान करना एवं है। परिवार कल्याण के क्षेत्र में गुणवत्तापरक सेवाओं में वृद्धि एवं विस्तार करना है। सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को पुरुष नसबंदी की और ध्यान देना चाहिए।
पीएफआई संस्था की प्रतिनिधि पूर्णिमा ने संस्था के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले की आशा कार्यकर्ताओं एवं सेवा प्रदाताओं को उम्मीद परियोजना द्वारा बनाई गई परिवार नियोजन से संबंधित किट का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा पीएफआई संस्था के द्वारा जिले के दोनों चिकित्सालयों, जिले की नौ सीएचसी एवं पीएचसी पर उम्मीद परामर्श केंद्रों का काम तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि यह जिले का दूसरा उम्मीद परामर्श केंद्र है। इससे पूर्व परसेंडी में जिले का पहला उम्मीद परामर्श केंद्र शुरू किया जा चुका है। इस मौके पर डॉ. अंकित वर्मा, वीपीएम अनूज तिवारी, बीसीपीएम अंशूल, स्टाफ नर्स नीलम यादव, रजविंदर कौर आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें