
सीतापुर हरदोई मार्ग तक दबंग ब्यवसाई ने जमाया अवैध कब्जा ।
ब्यापार मंडल और पार्टी रिलेशन को देख कर अधिकारी नही कर रहे कार्यवाही ।
नैमिष टुडे संवाददाता श्रवण कुमार मिश्र ।
मिश्रित सीतापुर / अतिक्रमण एक मुद्दा नहीं सच्चाई है । जो अब समस्या भी बन गया है । कस्बा मिश्रित में प्राचीन महर्षि दधीचि आश्रम स्थित होने के कारण प्रति दिन सैकड़ो तीर्थ यात्रियों का आना जाना बना रहता है । परन्तु दधीचि कुंड तीर्थ और आश्रम को जाने वाली महंत पुलिया के पास स्थित आस्था इंटर प्राइजेज के मालिक राज किशोर विश्वकर्मा व्दारा सीतापुर हरदोई मुख्य मार्ग तक अपना ताम झाम फैलाकर अवैध अतिक्रमण किया गया है । इतना ही नही उनके व्दारा सड़क तक अवैध रूप से पक्की दीवार बनाकर स्थाई अवैध अतिक्रमण किया गया है । जिससे यहां पर प्रति दिन घंटो जाम की समस्या से लोग झूझते रहते है । आपको बता दें कि आस्था इंटर प्राइजेज के मालिक राजकिशोर विश्वकर्मा अपने आपको अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बिधान सभा अध्यक्ष बताते है । वहीं भारतीय जनता पार्टी का बहुत बड़ा कार्यकर्ता बताकर प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बनाते रहते है । जिससे यहां के प्रशासनिक अधिकारी इस अवैध अतिक्रमण पर हाथ डालने से डरते नजर आ रहे है । स्थानीय लोगों सहित तीर्थ यात्रियों का मानना है । कि इस अवैध अतिक्रमण को जिलाधिकारी ही हटवा सकते है ।