
सीएम के आने की सूचना पर अधिकारियों ने कराई सफाई देर शाम उतरे सड़क पर, जेसीबी से हटवाई गंदगी
नैमिष टुडे
विष्णु सिकरवार
आगरा। दीनदयाल धाम फरह में आए संघ संचालक मोहन भागवत से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 22 अक्टूबर को आने की सूचना से जिले में हड़कंप मच गया। अफसरों ने सोमवार को महुअर तिराहे पर सफाई अभियान चलाया गया। जेसीबी से साफ सफाई कराई।
हार्ईवे के किनारे पड़ी मिट्टी, कूड़ा और गिट्टियों को जेसीबी से हटवाकर दूर किनारे फिंकवाया। वहीं दुकानदारों एवं ठेल धकेल वालों को गंदगी न फैलाने के सख्त निर्देश दिए। दरअसल मुख्यमंत्री के एयरपोर्ट से आगरा जयपुर हाईवे होते हुए महुअर तिराहे से दक्षिणी बाईपास होते हुए दीनदयाल धाम फरह जाने का कार्यक्रम है यही मुख्य मार्ग है। ऐसे में अफसर सड़क पर उतर आए और सफाई अभियान चलाया। वहीं आसपास के लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री रोज यहां आएं, कम से कम ऐसे ही सफाई तो होती रहेगी।