करवा चौथ पर सुहागिनो ने रखा निर्जला ब्रत

करवा चौथ पर सुहागिनो ने रखा निर्जला ब्रत ।

अपने पति के दीर्घायु होने का मांगा वरदान ।

नैमिष टुडे संवाददाता श्रवण कुमार मिश्र ।

मिश्रित सीतापुर / अपने पति की लम्बी उम्र और सुख में दाम्पत्य जीवन की कामना को लेकर सभी सुहागिनो ने करवा चौथ का व्रत रखा । इस दिन महिलाऐं सुबह से ही निर्जला व्रत रखकर रात को चंद्रोदय होने पर करवा चौथ व्रत की विधि विधान से पूजा करके अपना व्रत तोड़ती है । ऐसी मान्यता हैं । कि सुहागिन महिलाऐं अगर इस दिन करवा चौथ का व्रत रखती हैं । तो उनका दांपत्य जीवन सदा सुख मय ब्यतीत होता है ।ज्योतिषाचार्यों की माने तो यह करवा चौथ व्रत महिलाओं के लिए बेहद खास होता है । रोहिणी नक्षत्र के साथ ही मंगल का योग चंद्रमा के लिए काफी शुभ माना जाता है । शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ का व्रत प्राचीन काल से चला रहा है । एक किवदंती के अनुसार करवा नामक एक पवित्र स्त्री थी । जो अपने पति से अटूट प्रेम करती थी । और पति से अटूट प्रेम करने के कारण उसके अंदर एक दिब्य शक्ति का वास हो गया था । नदी में नहाते समय एक मगरमच्छ ने उसके पति को पकड़ लिया । उसने यम देवता का आवाहन कर अपने सुहाग को वापस मांगा और कहा अगर उसके सुहाग को कुछ हुआ तो वह अपनी शक्ति से यमलोक का सर्वनाश कर देगी । यमराज ने घबराकर उसके पति को जीवन दान दे दिया । जिससे उसने गणेश चतुर्थी के दिन करवा चौथ का व्रत रखा । और पति के दीर्घायु होने की कामना की । तभी से सभी सुहागिने यह करवा चौथ का ब्रत इस दिन निर्जला ब्रत रखकर करती चली आ रही है । रात को चंद्रमा के दर्शन कर अपने पति के दीर्घायु की कामना करने बाद व्रत तोड़ती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें