
बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए किया गया जागरूक
नैमिष टुडे, अभिषेक शुक्ला
सीतापुर बाल विवाह मुक्त दिवस के अवसर पर गैर सरकारी संगठन पार्टीसिपेटरी एक्शन फॉर कम्युनिटी इंपॉवरमेंट (पेस) संस्थान के द्वारा जिले के 200 ग्रामों में बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महिलाएं, बच्चों व आम लोगों को जागरुक करते हुए संकल्प दिलाया जा रहा है कि वह न तो बाल विवाह का समर्थन करेंगे और न इसे बर्दश्त करेंगे। इसी क्रम में शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महोली के बच्चों के द्वारा बाल विवाह के दुष्परिणामों को लेकर एक रैली का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोतवाली महोली के प्रभारी निरीक्षक बी. के. मिश्रा ने बच्चों को मेहनत करके कैसे आगे बढ़ा जा सकता है इसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी। पेस संस्था की सचिव श्रीमती राजविंदर कौर ने बच्चों के अधिकारों के बारे मे विस्तार से बताया और बाल विवाह जैसी बुराई से कैसे बचा जा सकता है इसके लिए जागरूक किया उन्होंने इस मौके पर बच्चों के लिए शिक्षा कितनी जरूरी है, शिक्षित महिला का समाज मे क्या योगदान रहता है पर प्रकाश डाला l सर्वेश शुक्ला डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर पेस ने, संस्था के द्वारा समाज के लिए किये जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया गया l राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महोली की प्रधानाचार्या कु संजना लता ने बाल विवाह मुक्त कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों की सराहना की l जिला कोर्डिनेटर हरदोई अवनीश ने मंच संचालन करते हुये कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई l कार्यक्रम मे एक्सेस टू जस्टिस प्रोग्राम (पेस )से संगीता सिंह, उर्मिला, आराधना, रहमत अली, सुधा आदि उपस्थित रहे l
कार्यक्रम के अंत मे नुक्कड़ नाटक, कविता, भाषण आदि मे भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गये।