राहगीरों से चैन स्कैनिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार
नैमिष टुडे विष्णु सिकरवार
आगरा। राहगीरों से चैन स्कैनिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार तीन सितंबर को एक व्यक्ति द्वारा थाना न्यू आगरा पर सूचना दी गयी थी की दो सितंबर को पीड़ित अपनी पत्नी के साथ रेस्टोरेन्ट से नाश्ता करके अपने घर आये तभी घर के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों आए और उन्होनें उसकी पत्नी के गले की सोने की चैन और उसमें लगा डायमंड का पैन्डल खींचकर भाग गए। दूसरी घटना सात अक्टूबर को एक महिला द्वारा थाना न्यू आगरा पर सूचना दी गई थी कि पीड़िता द्वारा बताया कि सात अक्टूबर को दयालबाग सतसंग से अपने घर लौट रही थी रास्ते में नगला हवेली रोड़ पर एक अज्ञात लकडे ने उसके गले की पीली धातु की चैन झपट्टा मार खींच ली और अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर नगला हवेली की तरफ भाग गया। उपरोक्त चैन स्नैंचिग की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना न्यू आगरा पर पुलिस टीम का गठन किया गया था। इसी क्रम में शुक्रवार को गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त व चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चैन स्नैंचिग की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त शिवकुमार पुत्र शिवदयाल निवासी नगला जऊपुरा थाना सिकंदरा को सिकन्दरपर बलूनी स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त के कब्जे से एक चैन पीली धातु (अनुमानित कीमत लगभग 1,50,000 एक मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त व 200 रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद पीली धातु की चैन के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्त शिवकुमार ने बताया कि बरामद चेन उसने और उसके साथी संजय ने जो की दिल्ली पहाडिया का रहने वाला है, दोनों ने मिलकर 3-4 दिन पहले दयालबाग नगला हवेली मोड से एक वृद्ध महिला के गले से छीनी थी। उसके पश्चात अभियुक्त से और घटनाओं के बारे में पूछा गया तो उसके बताया कि उसने बसन्त बिहार से रास्ते से जाते हुए पति पत्नी से पत्नी के गले से एक पीली धातु की चेन जिस पर एक पेण्डेन्ट था अपने साथी संजय पहाडिया निवासी दिल्ली के साथ छीना था। बरामद मोटरसाइकिल का इस्तेमाल अभियुक्त स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने के लिए करते थे,बसन्त बिहार से लूटी गयी चैन को अभियुक्त ने रामबाग चौराहे पर चलते राहगीर को 10,000 रुपयो मे बेच दिया था और प्राप्त रूपयों को शौक मौज में खर्च कर दिए है।