चोरी की स्कूटी सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
नैमिष टुडे विष्णु सिकरवार
आगरा। जनपद में घर में खड़ी स्कूटी चोरी करने वाला एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार दस अक्टूबर को थाना ट्रांस यमुना पर एक युवक द्वारा तहरीर दी गई थी। जिसमें युवक युवक द्वारा बताया गया कि तीन अक्टूबर को घर के बाहर खड़ी स्कूटी को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया शनिवार को थाना ट्रांस यमुना पुलिस टीम द्वारा गश्त व चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार अभियुक्त मानवेन्द्र सिंह गुर्जर उर्फ मास्टर पुत्र उत्तम सिंह निवासी मोहनपुर थाना फतेहाबाद को चोरी की एक्टिवा के साथ सर्विस रोड़ मोहन नगर के रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त मानवेन्द्र से स्कूटी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह स्कूटी महावीर नगर से सात आठ दिन पहले चोरी की थी और वह पहले भी कई चोरियों के मामले में जेल जा चुका है।