
नवें वर्ष की का नवदुर्गा जागरण दण्ड पालेश्वर शिव मंदिर शाहपुर
नैमिष टुडे अनुराग मिश्रा गोलू
कोतवाली लहरपुर के अंतर्गत शाहपुर में हुआ नवें वर्ष का नवदुर्गा जागरण का चल रहा जिसमें नवदुर्गा जागरण का दो दिवस के दिन में राम कथा चल रही पंडित नितिन अवस्थी महाराज द्वारा प्रवचनों द्वारा ले रहे राम नाम का नाम और भक्त भी बड़े झूम-जाम से सुन रहे राम कथा जिसमें आचार्य शिवांश मिश्रा धाम नैमिष धाम वह मंच संचालक विमल जी महाराज मनमोहन अवस्थी नवें वर्ष का नवदुर्गा जागरण का आयोजन किया गया है जिसमें दुर्गा जागरण के दूसरे दिन में बड़ी धूमधाम से राम कथा हो रही है और फायर ब्रिगेड के द्वारा समरजीत राव राजकुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें कमेटी को बात कर गए की बालू पानी की व्यवस्था आवश्यक जरूरी है यहां पर कोई भी प्रकार की घटना ना हो और शाहपुर दुर्गा स्थान की जगह पर निरीक्षण फिर आगे भी गए जहां जहां दुर्गा माता की मूर्ति स्थापना की गई वहां पर भी गए समरजीत राव और राजकुमार जैसे पट्टी दहेली बेलवा पासुर जहां जहां माता रानी की स्थापना हुई है फायर ब्रिगेड की समरजीत राव राज कुमार निरीक्षण के किया नवें वर्ष नव दुर्गा जागरण के शिव मंदिर कमेटी के सहयोगी अनुराग मिश्रा गोलू व समस्त कमेटी के सहयोग द्वारा चल रहा नव दुर्गा जागरण