आटो लिफ्टर मोटर साइकिल चुराकर चम्पत ।
मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित के नहर चौराहा पर स्थित पुलिस चौकी की नाक के नीचे से अज्ञात आटो लिफ्टर दिन दहाड़े आज एक मोटर साइकिल चुराकर चम्पत हो गया है । कस्बा मिश्रित के मोहल्ला रामबाग वार्ड नंबर 2 निवासिनी आशा पत्नी गुड्डू ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि वह 10 बजे के लग भग नहर चौराहा पर त्रिवेदी फिलिंग स्टेशन के पास अपने निजी कार्य से गए हुए थे । वहीं पर अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर यूपी 34 बीएस 6662 त्रिवेदी फिलिंग स्टेशन के सामने खड़ी कर दी । और वह अपना कार्य करने चले गए । जब वापस आए तो उन्हें वहां से मोटर साइकिल गायब मिली । उसे अज्ञात चोर चुराकर चम्मपत हो गए । उन्होंने मोटर साइकिल की काफी छान बीन की । परंतु कहीं पता नहीं चल सका । जिससे पीड़ित महिला ने प्रभारी निरीक्षक को मांमले का शिकायती पत्र देकर अज्ञात मोटर साइकिल चोर के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।