आज भारतीय किसान मंच की तरफ रामगढ़ चीनी मील में हो रहे फ़र्ज़ी खतौनी के खिलाफ प्रदर्शन किया ।
अज़मुददीन अहमद
रामगढ़ /मिश्रिख सीतापुर। गन्ना विकास परिषद रामगढ़ में गन्ना पर्यवेक्षक शरद त्रिपाठी, रामसेवक भार्गव, नीरज पटेल, दिनेश सचान तथा गन्ना विकास परिषद के ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक व सभी लोग मिलकर परिषद में फर्जी एवं मृतक किसानों के सट्टे चला रहे हैं, उपर्युक्त सभी कर्मचारियों ने तहसील मिश्रिख से मिलकर फर्जी खतौनी बनवा रखी है जिससे फर्जी सट्टे बनाए हैं, जिसको परिषद के सभी कर्मचारी मिलकर चला रहे हैं इसलिए गन्ना परिषद रामगढ़ में भ्रष्टाचार और गन्ना दलालों का बोलबाला है, जिसको लेकर राष्ट्रीय किसान मंच 09.04.2024 और 19.06.2024 को धरना व ज्ञापन दे चुके है , जिसमें अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जिसके कारण आज फिर भारतीय किसान मंच के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया, और कहा की मृतकों के नाम पर भी सट्टे चल रहे हैं जमीन फर्जी है, जैसे 9047/1010, 9035/1004, और फर्जी सट्टे 1221/37, 1221/38,1221/1359, 1221/15, 1221/1081 इन सट्टे में जमीन फर्जी फीड है। उक्त बातें राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय द्विवेदी ने बताया अगर अगले 15 दिनों में रामगढ़ गन्ना विकास परिषद के कर्मचारियों/अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन लखनऊ में गन्ना आयुक्त का घेराव करेगा। तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार बाबा ने कहा कि जिला गन्ना अधिकारी सीतापुर रत्नेश त्रिपाठी रामगढ़ गन्ना विकास परिषद के कर्मचारियों /अधिकारियों का संरक्षण कर रहे हैं, वह स्वयं इस भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष पवन दुबे ने कहा कि जिस तरह सदस्यता शुल्क 221 रुपए की जगह 700 से 1200 रुपए तक अवैध वसूली हो रही है, उसके खिलाफ पदाधिकारियों ने जिला गन्ना अधिकारी को अवगत कराया था तथा फर्जी सट्टों को लेकर जिलाधिकारी एवं जिला गन्ना अधिकारी को दिनांक 19.06.2024, 18.09.2024 और 09.04.2024 को ज्ञापन दिया गया था।जिसमें अब तक कार्यवाही सुनिश्चित नहीं हुई है इससे यह प्रतीत होता है कि गन्ना माफिया यहां पर बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं, अधिकारी भी उन पर कार्यवाही को लेकर डर रहे हैं किसानों का शोषण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है! किसान सीधा-साधा हाथी है जिधर से गुजरेगा साफ कर देगा कल को अगर किसान उग्र होकर परिषद और चीनी मिल पर आंदोलन करेगा तो सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
( किसानों की मांग )
1- गन्ना विकास परिषद रामगढ़ सीतापुर के पर्यवेक्षक शरद त्रिपाठी, रामसेवक भार्गव, नीरज पटेल, दिनेश सचान द्वारा फर्जी खतौनी तहसील मिश्रिख से बनाकर अपने मित्र, रिश्तेदार, चाहतों के फर्जी सट्टे तथा कुछ किसान चहेतों के कोडों पर फर्जी भूमि रकबा बढ़ाकर सट्टा संचालित किया जा रहे हैं जो कि गन्ना सट्टा नीति के खिलाफ है मजिस्ट्रेट कमेटी बनाकर जांच की जाए |
2 – उपरोक्त रामगढ़ गन्ना परिषद के कर्मचारियों द्वारा फर्जी खतौनी बनाकर अपने रिश्तेदार चहेतों के जो सट्टे संचालित किया जा रहे थे हैं उनके भू अभिलेख की जांच कराकर उसमें सम्मिलित सभी कर्मचारी / अधिकारियों की F.I.R दर्ज की जाए|
3 – राष्ट्रीय किसान मंच के पदाधिकारी मोहित मिश्रा व अन्य के नेतृत्व में दिनांक 09/04/2024 को जिला गन्ना अधिकारी सीतापुर को ज्ञापन परिषद के कर्मचारियों के खिलाफ साक्ष्य सहित दिया गया था अभी तक कोई कारर्यवाही नहीं की है इसलिए जिला गन्ना अधिकारी की भूमिका की जांच कर कार्यवाही की जाए |
4 – गन्ना विकास निरीक्षक रामगढ़ श्री सच्चिदानंद सिंह जी को कई बार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षकों के खिलाफ साक्ष्य सहित ज्ञापन दिए गए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई | अतः महोदय गन्ना विकास निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह जी भी इसी फर्जी गन्ना सट्टा घोटाले में सम्मिलित है इनकी भी भूमिका की जांच कर कार्यवाही की जाए |
5 – दिनांक 19/06/2024 को किसान दिवस में जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है कार्यवाही सुनिश्चित की जाए |