
किसान यूनियन टिकैत गुट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा पर किया धरना प्रदर्शन
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा परिसर में धरना बाल गोविंद यादव की अध्यक्षता में दिया गया।धरना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा अधीक्षक से अस्पताल में चल रही घूसखोरी बीमार व्यक्तियों से अस्पताल कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे धन उगाही, परिसर में व्याप्त गंदगी कूड़ा आदि पर सुधार और अंकुश लगाए जाने सहित ग्यारह सूत्री मांगे रखी।शाम को लगभग चार बजे के करीब नायब तहसीलदार सिधौली को ग्यारह सूत्री मांगपत्र सौंपा है।दिए गए मांग पत्र में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अरविंद बाजपेई के कार्यकाल में लगे कैमरा और सोलर लाईटों की स्थिति खराब है जांच करवाकर कार्यवाही,बिजली न रहने की स्थिति में जनरेटर चलाने,जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत होने वाले प्रसवो पर धन उगाही तथा मातृत्व लाभ योजना में बीसीपीएम पुष्पा चौधरी द्वारा आशा बहुओं से की जा रही धन उगाही करने की जांच कर कारवाही की जाए,जन्म प्रमाण पत्र शीघ्र बनवाया जाए तथा बनवाए जाने पर अवैध धन उगाही पर रोक लगाने,गावो में बरसात से जलभराव से होने वाली बीमारियों पर रोक लगाने हेतु छिड़काव कराने, सीएचसी परिसर में तैनात सफाई कर्मचारी विनोद कुमार कार्य के प्रति लापरवाही करने पर कर्मचारी को हटाए जाने, मौजूदा समय में सीएचसी में बेड कम है कार्यवाही कर बेड की संख्या बढ़ाने,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा में वर्तमान समय में तैनात कर्मचारियों की सूची तथा कार्य कमरा नंबर अंकित करने,राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी जनता तक पहुचाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर कसमंडा में मेडिकल स्टोर,डायग्नोस्टिक सेंटर के लोग घूमते है उन्हे चिन्हित कर रोकने,आशा बहुओं का बकाया भुगतान करने तथा पूर्ति वाउचर की वसूली रोकने तथा डाटा ऑपरेटर मुसर्रफ द्वारा धन वसूली रोकने सीएचसी कसमंडा में बहुत समय पहले बनी इमारत अधूरी है पूरी करने के लिए मांगपत्र सौंपा गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्वती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल कसमंडा कक्षा 8 की छात्रा गीता पुत्री मन्ना लाल निवासी खुर्दा जो विद्यालय में बेहोश हो गई थी विद्यालय के अध्यापकों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा लाया गया जहां पर फार्मासिस्ट एसपी सिंह के द्वारा बताया गया कि आईबी सेट केंद्र पर उपलब्ध नहीं है बाहर से आप ले आओ बोतल में लगा दूंगा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सीतापुर राम दास,तहसील अध्यक्ष बाल गोविंद यादव,तहसील संयोजक सिधौली राम राज सिंह , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा अधीक्षक राजीव वर्मा,डॉक्टर कामरान,सहित भारी संख्या में किसान यूनियन के पदाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।