
स्कूटी घर में खड़ी थी फिर भी हो गया चालान,बाइक पर स्कूटी का नंबर डालकर दौड़ा रहे शातिर, चालान आने पर हुआ खुलासा
नैमिष टुडे विष्णु सिकरवार
आगरा। घर में खड़ी स्कूटी का चालान हो गया। मामला तब सामने आया, जब कई दिनों से घर में खड़ी स्कूटी का चालान आया। इसमें ये हो रहा है कि शातिर अपनी बाइक पर स्कूटी का नंबर डालकर सड़कों पर दौड़ा रहे हैं। चालान आने पर स्कूटी मालिक को पता चला। स्कूटी मालिक ने थाना सदर में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है प्राप्तजानकारी के अनुसार थाना सदर के आगरा ग्वालियर रोड स्थित पुरानी सुरक्षा विहार रोहता पर दुर्गा प्रसाद रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास एक स्कूटी है। जिसका नंबर यूपी (80) एफ एस (7503) है। उनका कहना है कि 12 सितंबर को उनके मोबाइल पर शाम को एक मैसेज आया। जिसमें उनका ₹1000 रुपए का चालान बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर काटा है उनके पास एक फोटो भी आई है जिसमें एक युवक बिना हेलमेट लगाए मोटरसाईकिल चला रहा है। यह चालान रामबाग टेडी बगिया के एंट्री प्वाइंट अलीगढ़ मार्ग एक पर काटा गया है। जबकि दुर्गा प्रसाद का कहना है कि वह अपने घर से 12 सितंबर को कहीं नहीं गए। उन्हें आशंका है कि उनकी स्कूटी के नंबर से कोई फर्जी मोटरसाइकिल चला रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने थाना सदर के साथ साथ आरटीओ पोर्टल पर भी की है।
आगरा में शातिर अपनी गाड़ी के चालान से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट बदलकर वाहनों को दौड़ा रहे हैं। जबकि आगरा पुलिस लगातार गाड़ियों के चालान काट रही है। सीसीटीवी फुटेज लगाकर यातायात के नियम को सुचारू बनाने का प्रयास कर रही है इसके बावजूद शातिर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। और नंबर प्लेट बदलकर आगरा की सड़कों पर फर्राटे मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित के पास चालान आने पर इस बात की जानकारी हुई।