
आर्थिक मदद के साथ पहुंचे पूर्व विधायक नदीम जावेद
तथा समाजसेवी बिरहा गायक उजाला यादव
जौनपुर/ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
कल दिनांक 12 सितम्बर को कांग्रेस के पूर्व विधायक माननीय नदीम जावेद ने स्वर्गीय मंगेश यादव के घर पहुंच कर परिजनो से मिलकर 150,000 लाख रुपए देकर स्व, मंगेश यादव के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि हम आपके साथ कंधा से कंधा मिलाकर न्याय दिलाने का भरपूर भरोसा देता हूं ।
समाजसेवी और बिरहा गायक उजाला यादव ने भी 100000 लाख रुपए देकर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने का कार्य किया।
पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के बाद अगर आर्थिक मदद पहली बार किसी ने किया तो वह है पूर्व विधायक पूर्व मंत्री शैलेन्द्र उर्फ ललई यादव ने।
पूर्व विधायक नदीम जावेद भाई।कांग्रेस
और समाजसेवी बिरहा गायक
उजाला यादव को बहुत बहुत बधाई और आभार
विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी
राम जतन यादव बदलापुर
महासचिव
अशोक निषाद 364