नहीं थम रहा रील बनाने का सिलसला आए दिन हो रही बड़ी घटनाएं

नहीं थम रहा रील बनाने का सिलसला आए दिन हो रही बड़ी घटनाएं

रील बनाने के चक्कर में ट्रेन से कटकर 3 लोगों की हुई मौत

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सीतापुर लखनऊ-पीलीभीत रेल प्रखंड पर बुधवार सुबह रील बनाने के चक्कर में पूरा परिवार मौत के मुँह में समा गया। हादसे में ट्रेन से कटकर पति, पत्नी तथा ढाई साल के बच्चे की दर्दनाक मृत्यु हो गई। सीतापुर बार्डर के पास जनपद एवं थाना खीरी से निकली शारदा सहायक ब्रांच नहर के रेलवे पुल संख्या 156, किमी पोल 117 के पास रील बनाते समय पति पत्नी एवं बच्चा ट्रेन की चपेट में आ गये और मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। कस्बा एवं थाना क्षेत्र लहरपुर के मोहल्ला शेखटोला निवासी मोहम्मद अहमद 26 वर्ष पुत्र रहमान अपनी पत्नी नाजमीन 24 वर्ष व पुत्र अर्कम 2.5 वर्ष के साथ थाना क्षेत्र हरगांव के ग्राम क्योंटी कला में मोहर्रम का चालीसवां मेला देखने सोमवार को अपने फूफा रहमत अली पुत्र अब्बास के यहाँ बाइक से आए थे मंगलवार को मेले के समापन के बाद वह गांव में ही रुक गये तथा बुधवार सुबह लगभग 9 बजे मृतक नहर की तरफ टहलने निकल गये तथा शारदा सहायक खीरी ब्रांच नहर के पुल संख्या 156 के बीचोंबीच पहुंचकर रील बनाने लगे। तभी हरगांव स्टेशन से लखीमपुर की तरफ जाने वाली लखनऊ-पीलीभीत पैसेंजर ट्रेन संख्या 05086 सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर छूटी। लगभग 9.55 पर ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच गई ट्रेन को देखते ही आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया शोर सुनकर पति पत्नी अपने बच्चे को लेकर ट्रेन के आगे दौड़ने लगे और ट्रेन की चपेट में आकर तीनों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस बल व खीरी पुलिस ने तीनों शवों का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेज दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें