
15 किलों गांजे के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। किरावली थाना पुलिस ने शनिवार को तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है किरावली थाना पुलिस टीम द्वारा चैकिंग गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर डावली पुल के पास से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। गांजा तस्करों के कब्जे से 15 किलो 5.81 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो तस्कारों ने बताया कि यह गांजा वह उडीसा से लेकर आते है और पुड़िया बनाकर बेचते है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम गजेन्द्र पत्र रमेश चन्द उर्फ सुरेश चन्द निवासी सुरौठी थाना अछनेरा अभिषेक पुत्र राजेन्द्र कुमार उर्फ राजेश कुमार निवासी नगला पदी दयालबाग थाना न्यू आगरा मूल निवासी नीम खेडा थाना सकरौली जिला एटा अनुराग पुत्र रनवीर सिंह निवासी एसटीसी हाउसिंग बोर्ड कालौनी जिला भरतपुर राजस्थान बताया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी केवल सिंह कार्यवाहक थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिह उपनिरीक्षक दीपक चौधरी उपनिरीक्षक युवराज प्रताप सिंह कास्टेबल मनु गौतम कास्टेबल जितेन्द्र कुमार कास्टेबल हेमराज आदि मौजूद रहे।