जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

कछौना(हरदोई): सण्डीला तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें कुल शिकायतें 208 प्राप्त हुई। सुबह से ही दूर-दराज आंचल के ग्रामीण पुरूष, महिलाएं अपनी फरियाद को लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे। ज्यादातर शिकायतें भूमि कब्जा, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, दाखिल खारिज, जल मिशन द्वारा गांवो की संपर्क मार्गों की हालत जर्जर, दिव्यांग लाभार्थियों को उपकरण आदि की समस्याएं फरियादी लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि शिकायतों का तथ्यापरक व गुणवत्तापरक निस्तारण करें। शिकायतकर्ता को बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़े। सभी अधिकारी निर्धारित समय पर कार्यालय पर पहुंचकर शिकायतों को सुने। छोटे-छोटे कार्यों के लिए लोगों को ब्लॉक, तहसील, जिला मुख्यालय न दौड़ना पड़े। आईजीआरएस शिकायतों का मौके पर जाकर निस्तारण करें। मौके की फोटो अपलोड करें। राजस्व की शिकायतें, अवैध कब्जा, दाखिल खारिज, विरासत की ज्यादा शिकायतें आ रही हैं। अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। चक मार्ग, सार्वजनिक भूमि पर कब्जा न हो, पुलिस व राजस्व का समन्वय बनाकर शिकायतों का निस्तारण करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रता सूची खुली बैठक में तैयार की जाए। पात्रता के मानकों का पालन किया जाए। कई वर्षों बाद गरीब पात्र लोगों को मौका मिला है। वहीं ग्राम सभाओं में जल मिशन के तहत गांव में ठेकेदारों ने गांव की सड़कों को खोद डाला है। जिन्हें सुचारू रूप से सही नहीं किया है, जिससे लोगों को काफी असुविधा हो रही है। मिशन मोड में गांव की सड़कों को दुरुस्त किया जाए। कई विकलांगजन ट्राई साइकिल के लिए जिला दिव्यांगजन अधिकारी से मांग की, जिस पर जिला दिव्यांगजन अधिकारी ने बताया ग्राम सभाओं में बने रोस्टर के अनुसार पंजीकरण कर पात्रता के आधार पर उपकरण उपलब्ध किए जाएंगे। ग्राम प्रधान पति कप्तान ने शिकायत पत्र दिया। ग्राम सभा में वृद्धावस्था लाभार्थियों को कई वर्षों से पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लाभार्थी दर-दर भटकने को विवश है। ग्राम प्रधान पति कप्तान गौहानी ने ग्राम सभा में जल मिशन के तहत ठेकेदारों ने मानकों को ताक पर रखकर कार्य किया। ग्राम सभा की सभी सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया, कई स्थानों पर लीकेज की समस्या है, जिसमें से पानी हमेशा बहता रहता है। जिससे जल की बर्बादी के साथ लोगों का आवागमन दुष्कर है। ग्राम प्रधान शिवदेवी निवासी ग्राम सभा पलिया राय सिंह विकासखंड कोथावां ने बताया ग्राम सभा में आरआरसी सेन्टर बनवाने हेतु भूमि के चयन की मांग की है। भूमि का चयन न होने के कारण कूड़ा निस्तारण कार्य प्रभावित है। अत्यधिक भीड़ के कारण काफी शिकायतकर्ता अपनी बात जिलाधिकारी के समक्ष नहीं रख सके। इस अवसर पर दिव्यांगजन कैंप भी लगा था। जिसमें दूर-दराज के दिव्यांगजनों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, उपजिला अधिकारी संडीला, क्षेत्राधिकारी बघौली, तहसीलदार संडीला सहित जिले के आला अधिकारी व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें