
बैंक मे पैसा निकालने आयी अधेड़ महिला की मौत
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर ज्ञात हो कमलापुर थाना क्षेत्र के दीक्षितपुरवा निवासी पूनम मिश्रा उम्र 50 वर्ष पत्नी स्व रामप्रकाश मई माह में छत से नीचे गिर गई थी लगातार बैंक ऑफ इंडिया कमलापुर के चक्कर लगा रही थी लेकिन केवाईसी न होने से पैसा नहीं निकल पा रहा था शनिवार को भी पूनम देवी ई-रिक्शा से चलकर पैसा निकालने आयी लेकिन बिड्राल पर हस्ताक्षर न कर पाने के कारण पैसा नहीं निकल पाया और उससे पहले ही उनकी मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम मिश्रा के केवल तीन बेटियां ही थी बड़ी बेटी निशा का विवाह हो गया था वहीं पर दो बेटियां वंदना,निधि यह दोनों बेटियां छोटी-छोटी है पूनम मिश्रा के लड़के ना होने के कारण वह अपनी बड़ी बेटी व अन्य रिश्तेदारों के साथ बैंक आई थी थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह को सूचना मिली तो अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और बैंक प्रबंधक से बात की उसके बाद परिजनों से बात की तो परिजनों ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया और पोस्टमार्टम कराने के लिए भी मनाकर दिया शाखा प्रबंधक ने बताया पैसा निकालने आयी थी उनके पास एक बैंक कर्मी को हस्ताक्षर कराने के लिए भेज दिया गया था लेकिन हस्ताक्षर करने से पहले ही पूनम ने दम तोड़ दिया जिससे उनकी मौत हो गई जिस कारण महिला का पैसा नहीं निकाला जा सका