
तहसील परिसर की सरकारी भूमि को किराए पर देकर अधिवकिताओं ने खुला दिया होटल ।
मिश्रित सीतापुर / तहसील मिश्रित में आने वाले वादकारियों और अधिवक्ताओं को उचित मूल्य पर चाय नाश्ता उपलब्ध कराने हेतु सरकारी कैंटीन वर्षों से खाली पड़ी होकर अपने ठेके पर उठने की राह ताक रही है ।तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर की सरकारी जमीन एक होटल संचालक को किराए पर उठाकर अवैध होटल संचालित कर दिया है । जिसमें यहां के अधिवक्ता संघ व पदाधिकारियों की पूरी मिली भगत है । यह अधिवक्ता पदाधिकारी इस होटल संचालक से हर मांह किराया वसूलकर सस्ती दर पर चाय नाश्ता करके अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं । यहीं प्रमुख कारण है । कि तहसील मिश्रित में निर्मित सरकारी कैंटीन का लंबे समय से ठेका नहीं हो पा रहा है । इतना ही नहीं तहसील कैंटीन का ठेका उठे इस लिए तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों में कैंटीन का वार्षिक ठेका में इतनी रकम निर्धारित कर रखी है । जो सर से बड़ी आंख बनी हुई है । जिला प्रशासन और प्रदेश शासन को इस बात की गंभीरता से जांच कराकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है । ताकि तहसील की सरकारी कैंटीन ठेके पर उठ सके । और सरकारी राजस्व में इजाफा हो सके ।