
अपना दल एस को और अधिक संगठित व गतिशील बनाने के उद्देश्य से हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन
नैमिष टुडे /अनुराग मिश्रा गोलू
लहरपुर सीतापुर अपना दल एस को और अधिक संगठित व गतिशील बनाने के उद्देश्य से प्रयागराज में सोमवार को हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने शैलेंद्र कुमार पटेल पोनू को क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र लखनऊ मंडल मनोनीत किया, शैलेंद्र कुमार पटेल पोनू को लखनऊ का मंडल अध्यक्ष घोषित किए जाने पर अपना दल अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने भारी हर्ष व्यक्त किया और आशा प्रकट की कि अपना दल एस उनके नेतृत्व में और अधिक गतिशील और संगठित होगा। मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर अपना दल एस के कार्यकर्ताओं की एक बैठक नगर के लहरपुर गेट पर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल की अध्यक्षता में आहूत की गई, जिसमें उनके मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए मिठाइयों का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से करुणा शंकर वर्मा, सर्वेश वर्मा, आकाश पटेल, अनूप पटेल, सुनील पटेल, उमेश मेहरोत्रा, राधेश्याम वर्मा, महेश वर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष, शिवम वर्मा, शिवराज वर्मा सहित भारी संख्या में अपना दल एस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।