
मामूली कहा सुनी पर दबंग दुकानदार ने ग्राहक की कर दी पिटाई
नैमिष टुडे / सवादाता
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरैया निवासी मुन्ना पुत्र सीताराम ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि वह कस्बा मिश्रित के मोहल्ला रन्नूपुर निवासी सानू , रानू पुत्र गण हरीप्रसाद वर्मा की दुकान पर छोटा गैस सिलेंडर व गैस चूल्हा बनवाने के लिए गए थे । उन्होंने पीड़ित से अधिक पैसे मांगे तो कुछ कहां सुनी हो गई थी । जिससे वह अपने घर चला आया था । दूसरे दिन दिनांक 31 जुलाई को पीड़ित कस्बा मिश्रित के मोहल्ला रन्नूपुर में मजदूरी करने जा रहा था । तभी रास्ते में आनंद हॉस्पिटल के पास आरोपी सानू , रानू पुत्रगण हरी प्रसाद वर्मा व हरिप्रसाद वर्मा ने एक अज्ञात साथी के साथ पीड़ित को घेर लिया । और जाति सूचक गालियां देते हुए काफी मारा पीटा जिससे वह घायल होकर बेहोश हो गया । आरोपी जान माल की धमकी देते हुए चले गए । पीड़ित द्वारा सभी आरोपियों के विरुद्ध प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई थी । जिस पर उन्होने अपराध संख्या 0259 पर धारा 115 (2) , 352 , 351 (2 ) तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम 1989 की संशोधित धारा 3(1) द एवं 3(1) घ के तहत सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत करके आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी हैं ।